गूगल अकाउंट का डेटा हो सकता है लीक , गूगल ने पासवर्ड अपडेट करने की दी सलाह , जानें पूरी डिटेल्स

गूगल अकाउंट का डेटा हो सकता है लीक , गूगल ने पासवर्ड अपडेट करने की दी सलाह , जानें पूरी डिटेल्स
2025 में गूगल अकाउंट यूजर्स के लिए एक बड़ा साइबर खतरा सामने आया है जिसमें 2.5 अरब से ज्यादा जीमेल यूजर्स का डेटा लीक होने की सूचना मिली है।
• इस घटना के कारण हैकर्स यूजर्स के अकाउंट तक पहुंचने के नए और खतरनाक तरीके अपना रहे हैं। गूगल ने यूजर्स को Google Account Data को safe रखने के लिए पासवर्ड अपडेट करने और दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अपनाने की सलाह भी दी है।
साइबर हमले में AI की भूमिका
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अब साइबर अपराधी झूठे ईमेल और धोखाधड़ी के फिशिंग हमले पहले से अधिक चालाकी से कर रहे हैं। ये ईमेल इतने असली लगते हैं कि यूजर को पहचानना मुश्किल हो जाता है कि असल में ये खतरा है या नहीं है।
कैसे बचें साइबर हमलों से
2025 में गूगल ने यूजर्स को साफ-साफ हिदायत दी है कि वे अपने अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं, नियमित पासवर्ड बदलें, और कम से कम दो-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें।
• किसी भी संदिग्ध ईमेल या फोन कॉल से बचें जो गूगल स्टाफ होने का दावा करते हों। इसके साथ ही अपने अकाउंट में लॉगिन एक्टिविटी पर नजर रखें।
गूगल अकाउंट हटाए आसान तरीके से
अगर कोई यूजर अपना गूगल अकाउंट किसी कारण से हटाना चाहता है तो 2025 में इसका तरीका और भी आसान और सेफ हो गया है। सबसे पहले जरूरी है कि अपने डेटा का बैकअप बना लें।
• एंड्रॉयड 13/14 अपडेट के साथ नया प्रोसेस यूजर्स को बिना किसी ऐप के सीधे मोबाइल से अकाउंट हटाने की सुविधा देता है जिससे कोई डेटा सिक्योरिटी का खतरा नहीं रहता है।
गूगल क्लाउड और जीमेल
सितंबर 2025 में एक बड़ी साइबर घटना में गूगल क्लाउड और जीमेल के दो अरब से ज्यादा यूजर्स का डेटा खतरे में पड़ा। इस ब्रीच के कारण साइबर अपराधी यूजर्स को गूगल के फेक कर्मचारी बनकर फंसाने के लिए नए स्कैम अभियान चला रहे हैं।
गूगल अकाउंट का पासवर्ड अपडेट
हाल की घटनाओं से पता चला है कि साइबर अपराधी सोशल इंजीनियरिंग की मदद से गूगल कर्मचारी बन कर यूजर्स को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।
• इस कारण गूगल ने सबसे जरूरी कदम उठाते हुए यूजर्स को बार-बार अपने जीमेल का पासवर्ड बदलने और मजबूत पासवर्ड रखने की सलाह दी है। एक कमजोर पासवर्ड आपको हैकिंग के सही निशाने पर बना सकता है। सुरक्षा के लिए अपडेटेड पासवर्ड जरूर रखें।
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन
टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) अब गूगल अकाउंट की सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार बन चुका है। इसके बिना आपका अकाउंट सिर्फ पासवर्ड से सुरक्षित रहता है जो आज के साइबर हमलों में पर्याप्त नहीं है।
• 2FA आपको हाई लेवल पर सिक्योरिटी देता है इस से आसानी से आपका पासवर्ड या आपका डाटा कहीं भी लीक नहीं होगा।
गूगल अकाउंट संबंधी धोखाधड़ी के नए तरीके
साइबर अपराधी अब गूगल अकाउंट यूजर्स को फसाने के लिए नए-नए स्कैम बना रहे हैं जिसमें फर्जी टेक सपोर्ट कॉल, नकली गूगल कर्मचारियों के ईमेल और सोशल इंजीनियरिंग शामिल है।
• इनके जरिये यूजर्स को लिंक क्लिक करने या अपनी जानकारियां साझा करने के लिए मजबूर किया जाता है। किसी भी तरह के कॉल या ईमेल पर भरोसा करने से पहले उसका सच जरूर जानें।